उत्तराखण्ड की भूमि आयुष की भूमि है इस लिहाज़ से यहाँ कुछ बेहतर वैलनेस सेंटर विकसित किये जाएं : पुष्कर सिह धामी


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिह धामी जी ने सचिवालय में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि आयुष टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की भूमि आयुष की भूमि है इस लिहाज़ से यहाँ कुछ बेहतर वैलनेस सेंटर विकसित किये जाएं।

 उन्होने कहा "उत्तराखण्ड देवभूमि है, आयुष की भूमि है, योग की भूमि है और अब यह उद्योगों की भूमि भी बन रही है।"

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि टेली मेडिसिन पोर्टल ई-संजीवनी के माध्यम से जन सामान्य को आयुष चिकित्सा परामर्श देने की व्यवस्था जल्द शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।आयुष विभाग इसकी विस्तृत योजना बनाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत आयुष चिकित्सालय इलाज कराने वाले गोल्डन कार्ड धारकों के लिए चिकित्सा प्रतिपूर्ति की व्यवस्था का प्रस्ताव बनाया जाए।



Comments

Popular posts from this blog

IIT Jodhpur Launches Ayurtech: Integrating Ancient Ayurveda with AI and Data Science, Supported by Ministry of Ayush

श्री सर्बानंद सोनोवाल कल नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे।

SMART’ कार्यक्रम से मिलेगा आयुर्वेद में शोध और विकास को बढ़ावा