Posts

Showing posts from January, 2023

मुख्य सचिव ने की आयुष विभाग के अन्तर्गत प्रदेश में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा

Image
मुख्य सचिव ने की आयुष विभाग के अन्तर्गत प्रदेश में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा  Mon, 31 Jan 2023 10:50 PM (IST) देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज सचिवालय में आयुष विभाग के अन्तर्गत प्रदेश में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा की।इस अवसर पर सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय सहित अन्य विभागीय उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्राकृतिक सम्पदा सम्पन्न राज्य है, यहां का परिस्थितियां भी आयुष पद्धति को बढ़ावा दिए जाने के लिए अनुकूल है। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के सभी आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में वहां के परिवेश के अनुरूप हर्बल गार्डन विकसित किए जाएं। हर्बल गार्डन में औषधीय पौधों के साथ उनके सम्बन्ध में जानकारी भी जनमानस को उपलब्ध करायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक अस्पतालों का स्वरूप भी इस प्रकार का रखा जाए, जिससे वहां का वातावरण शांत और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को परिभाषित करता हो। आयुर्वेद के क्षेत्र में प्राईवेट इन्वेस्टर्स को भी बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के माध्यम...

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने अस्पतालों के प्रदर्शन को ग्रेड देने के लिए एक नई प्रणाली शुरू की।

Image
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने अस्पतालों के प्रदर्शन को ग्रेड देने के लिए एक नई प्रणाली शुरू की Dr. Anand Singh Gusain  Updated: Jan 10, 2023, 07:43 PM IST राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के अंतर्गत अस्पतालों के कार्य प्रदर्शन को मापने और  ग्रेड देने के लिए एक नई प्रणाली की शुरुआत की है। इस नई प्रणाली का उद्देश्य अस्पतालों के प्रदर्शन को मापने के लिए प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्‍ता पर ध्यान केंद्रित करना है। प्रदान किए गए उपचार की गुणवत्ता के अनुसार प्रदाताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पुरस्‍कार देने की व्‍यवस्‍था से नई प्रणाली लम्‍बे समय तक लोगों में बीमारी के प्रभाव को कम करने में कारगर साबित होगी। ‘Value- based care’ की अवधारणा सामने आएगी इस पहल के जरिए अस्पतालों द्वारा प्रदान जाने वाली सेवाओं की जगह स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी सेवाओं के मूल्य के आधार अस्पतालों को आकलित किया जाएगा। अकसर देखने में आता है कि  भुगतान करने वाले के दृष्टिकोण से स्वास्थ्य सेवा मॉडल...

SMART’ कार्यक्रम से मिलेगा आयुर्वेद में शोध और विकास को बढ़ावा

Image
  ‘SMART’ कार्यक्रम से मिलेगा आयुर्वेद में शोध और विकास को बढ़ावा Dr. Anand Singh Gusain  Thursday, 05 Jan 2023-11:52 pm आयुष मंत्रालय  ने आयुर्वेद में शोध और विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ‘SMART’ (स्कोप फॉर मेनस्ट्रीमिंग आयुर्वेद रिसर्च इन टीचिंग प्रोफेशनल्स)’ कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के जरिए आयुर्वेद कॉलेजों और अस्पतालों के माध्यम से प्राथमिकता वाले स्वास्थ्य अनुसंधान क्षेत्रों में वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा। केंद्र सरकार के प्रयासों के चलते ही आज आयुर्वेद पूरी दुनिया के लिए संजीवनी का काम कर रही है। आयुर्वेद में शोध और विकास के लिए आयुष मंत्रालय का ‘स्मार्ट’ कार्यक्रम आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।    क्या है स्मार्ट कार्यक्रम ‘SMART’ का पूरा नाम Scope for Mainstreaming Ayurveda Research in Teaching Professionals है। केंद्र सरकार इस कार्यक्रम के जरिए विश्वभर में आयुर्वेद में शोध और विकास को बढ़ावा देगी। इस कार्यक्रम को भारतीय चिकित्सा प्रणाली (NCISM) और केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRA...